करीना कपूर
और सैफ अली खान की शादी पिछले साल 16 अक्टूबर को हुई थी। ऐसे में शादी हो
जाने के बाद ट्विटर यूजर खुद को रोक नहीं पाए और कुछ दिलचस्प ट्वीट्स किए।
देखें मजेदार ट्वीट्स।
1 .सेकेंड हैंड जवानी की शादी हलकट जवानी से हुई।
2. 20 साल पहले करीना का नाम सैफ की शादी के कार्ड के बाहर था अब वही नाम कार्ड के अंदर आ गया।
3. करीना से बदला लेने के लिए शाहिद कपूर के पास अब बेहतरीन मौका है।
सोचो कैसे। सैफ की बेटी सारा से शादी करके जो कि अभी 19 साल की हैं।
4.सैफ की दूसरी शादी पर किसी लड़की ने उन्हें विश नहीं किया होगा, इस डर के मारे कि कहीं वह सैफ की तीसरी पत्नी न बन जाएं।
5. सैफ के बच्चों को बधाई..मुबारक हो आपको नई मम्मी हुई है।
6.करीना ने साबित कर दिया कि दुनिया पैसे से चलती है।
7. सैफ के बच्चों ने सैफ की शादी में गाना गाया: आज मेरे बाप की शादी है।
8. सैफ अली ने करीना से दहेज में अमूल माचो अंडरवियर मांगी।
9. मिलेंगे-मिलेंगे पार्ट 2। मुख्य किरदार में करीना कपूर, सैफ और विलेन शाहिद कपूर।
10. शाहिद कपूर करीना के नहीं हुए तो क्या उनके दामाद बन सकते हैं।
No comments:
Post a Comment