10 साल का बिट्टू: दादी नींद नहीं आ रही, हम बातें करें..
दादी: इसीलिए कहती हूं अपने मां-बाप के पास सोया कर, लेकिन वो अपनी मुसीबत मुझपर डाल देते हैं..
दादी: बोल क्या बोलता है?
बिट्टू: क्या हम हमेशा 5 ही रहेंगे? आप, मम्मी, पापा, मैं और बहन।
दादी: नहीं बेटा आपकी शादी हो जाएगी तो 6 हो जाएंगे।
बिट्टू: फिर बहन चली जाएगी शादी करके तो फिर 5 हो जाएंगे?
दादी-बेटा फिर आपका बेटा हो जाएगा तो हम फिर 6 हो जाएंगे।
बिट्टू: फिर आप मर जाओगी तो हम वापस 5 हो जाएंगे.
दादी: कुत्ते..सो जा चुपचाप नहीं तो एक लगाऊंगी..
More Funny Jokes...
No comments:
Post a Comment