Wednesday, December 11, 2013

ज्वैलरी की दुकान पर जब पूछें सोने का भाव तो रखें ख्याल


एक आदमी की एक दुकान पर जबरदस्त पिटाई हो गई
 
मजे की बात यह है कि उसने न चोरी की न किसी से लड़ाई
 
न कुछ तोड़ा और न कुछ फोड़ा 
 
न कुछ गिराया और न कुछ उठाया.. वो फिर भी पिट गया 
बताइये..क्यों?
 
दरअसल, दुकान ज्वैलरी की थी और कुछ देर दुकान में रुकने के बाद उसने वहां की सेल्स गर्ल से इस अंदाज में कहा
 
आपका हर आइटम मस्त है
 
आज सोने का क्या भाव है?
 
बस फिर मत पूछिए.....!!!!
 
 

Monday, November 25, 2013

दादी को दिया पोते ने ऐसा जवाब कि याद आ गए यमराज.

http://www.bhaskar.com/article/JOK-HAS-funny-jokes-4443174-NOR.html



10 साल का बिट्टू: दादी नींद नहीं आ रही, हम बातें करें..
 
दादी: इसीलिए कहती हूं अपने मां-बाप के पास सोया कर, लेकिन वो अपनी मुसीबत मुझपर डाल देते हैं..
 
दादी: बोल क्या बोलता है?
 
बिट्टू: क्या हम हमेशा 5 ही रहेंगे? आप, मम्मी, पापा, मैं और बहन।
 
दादी: नहीं बेटा आपकी शादी हो जाएगी तो 6 हो जाएंगे।
 
बिट्टू: फिर बहन चली जाएगी शादी करके तो फिर 5 हो जाएंगे?
 
दादी-बेटा फिर आपका बेटा हो जाएगा तो हम फिर 6 हो जाएंगे।
 
बिट्टू: फिर आप मर जाओगी तो हम वापस 5 हो जाएंगे.
 
दादी: कुत्ते..सो जा चुपचाप नहीं तो एक लगाऊंगी..
 
More Funny Jokes...

Friday, September 27, 2013

Get the ultimate fun and entertainment through reading jokes from online news sites






In the present day world of cutting edge tools and technology, newspaper is an important medium of getting news and information about the society. Newspaper plays an important role in mass awareness and moulding public opinions.  A leading national or international newspaper with an extensive coverage of political, business, social or cultural news of various countries of the world keeps people abreast of current news and important events happening in the society. The increasing popularity of newspapers can be gauged by the fact that there are over 6,580 daily newspapers in the world selling 395 million copies a day. In a democratic set-up of government, a newspaper plays a significant role in building mass consensus on various plans and policies of the government.
A newspaper thus being an inseparable part of media is the fourth pillar of a democratic government after the legislature, executive and judiciary.  A newspaper not only consists of serious news but also contains entertainment news for the entertainment of the readers as well besides making them well informed. Whether you have to get news about the recent film releases and their box office reports or you are passionate to know about your favourite actor or actress. If you are looking for funny jokes in Hindi  and want to get proper fun and entertainment from the same then you can easily find them in a leading Hindi National daily. You can also get in touch with a leading online Hindi newspaper site that will enable you to read all types of jokes which will cause you to burst in laughter.
Considering the needs and requirements of readers of varied taste and temperament, newspapers give equal weightage to information and entertainment. Thus newspapers have evolved over the time and made themselves more user-friendly and popular, catering to the wide scale needs and requirements of people worldwide.  Whether as a student you want to know about international relationship between India and other foreign countries or as a businessman you simply want to know the recent market price of Gold and silver, a newspaper can prove to be the most affordable and convenient source of getting news and entertainment.
Moreover with many leading Hindi daily newspapers available in the form of their online versions, one can easily go through funny jokes in Hindi through the site. One simply needs to log on to the site of a leading Hindi newspaper and browse through the online catalogue of different categories and select jokes for reading them.

Saturday, September 21, 2013

पढ़िए करीना-सैफ पर लोगों के 10 मजेदार ट्वीट



करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी पिछले साल 16 अक्टूबर को हुई थी। ऐसे में शादी हो जाने के बाद ट्विटर यूजर खुद को रोक नहीं पाए और कुछ दिलचस्प ट्वीट्स किए। देखें मजेदार ट्वीट्स।
 
 
1 .सेकेंड हैंड जवानी की शादी हलकट जवानी से हुई।
 
2. 20 साल पहले करीना का नाम सैफ की शादी के कार्ड के बाहर था अब वही नाम कार्ड के अंदर आ गया।
 
3. करीना से बदला लेने के लिए शाहिद कपूर के पास अब बेहतरीन मौका है। सोचो कैसे। सैफ की बेटी सारा से शादी करके जो कि अभी 19 साल की हैं।
 
4.सैफ की दूसरी शादी पर किसी लड़की ने उन्हें विश नहीं किया होगा, इस डर के मारे कि कहीं वह सैफ की तीसरी पत्नी न बन जाएं।
 
5. सैफ के बच्चों को बधाई..मुबारक हो आपको नई मम्मी हुई है।
 
6.करीना ने साबित कर दिया कि दुनिया पैसे से चलती है।
 
7. सैफ के बच्चों ने सैफ की शादी में गाना गाया: आज मेरे बाप की शादी है।
 
8. सैफ अली ने करीना से दहेज में अमूल माचो अंडरवियर मांगी।
 
9. मिलेंगे-मिलेंगे पार्ट 2। मुख्य किरदार में करीना कपूर, सैफ और विलेन  शाहिद कपूर।
 
10. शाहिद कपूर करीना के नहीं हुए तो क्या उनके दामाद बन सकते हैं।

Wednesday, September 18, 2013

पढ़ें, काका हाथरसी के कुछ धांसू हास्य कविताएं

आज काका हाथरसी का जन्मदिन है। लेकिन सबसे बड़ा संयोग तो यह है कि काका की मृत्यु भी आज ही के दिन (18 सितंबर) हुई थी। पढ़िए, इनके कुछ खास हास्य कविताएं...

हिंदी की दुर्दशा -काका हाथरसी

बटुकदत्त से कह रहे, लटुकदत्त आचार्य
सुना? रूस में हो गई है हिंदी अनिवार्य
है हिंदी अनिवार्य, राष्ट्रभाषा के चाचा-
बनने वालों के मुँह पर क्या पड़ा तमाचा
कहँ ‘ काका ' , जो ऐश कर रहे रजधानी में
नहीं डूब सकते क्या चुल्लू भर पानी में

पुत्र छदम्मीलाल से, बोले श्री मनहूस
हिंदी पढ़नी होये तो, जाओ बेटे रूस
जाओ बेटे रूस, भली आई आज़ादी
इंग्लिश रानी हुई हिंद में, हिंदी बाँदी
कहँ ‘ काका ' कविराय, ध्येय को भेजो लानत
अवसरवादी बनो, स्वार्थ की करो वक़ालत

Tuesday, September 17, 2013

महिलाओं की 2 मुख्य समस्याएं जानते हैं आप?

 
 
 
 
सभी महिलाओं की 2 मुख्य समस्याएं हैं।
 
 
 
जब भी वो अपनी अलमारी खोलती हैं।
.
. .
. . . 
. . . . 
. . .
. .
.
 
 
पहला तो : "पहनने के लिए कपड़े कोई नहीं हैं"
.
.
.
और दूसरा 
.
.
रखने के लिए जगह भी नहीं है।

Monday, September 16, 2013

रामू का सवाल, संता का मजेदार जवाब!











रामू संता से: ये AUTOMATICALLY क्या होता है?

संता: तुझे ये भी नहीं पता, जब ऑटो में कोई गंजी लड़की जा रही हो तो उसे कहते हैं AUTO-ME-TAKLI.........